चुनाव का बहिष्कार करेंगे डिप्लोमा होल्डर लाइब्रेरियन

Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:09 PM (IST)

चम्बा : सरकार की अनदेखी से खफा प्रदेश के हजारों डिप्लोमा/डिग्री होल्डर लाइब्रेरियन विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। लगातार सरकार की अनदेखी और आश्वासनों पर खरा न उतरने से खफा राज्य बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ ने यह फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले कई वर्षों से डिप्लोमा/डिग्री होल्डर लाइब्रेरियन नौकरी की आस में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रदेश में करीब 10,000 से अधिक युवाओं के पास लाइब्रेरियन की डिग्री और डिप्लोमा हैं लेकिन आज दिन तक इन पर प्रदेश सरकार की नजर नहीं पड़ी है। हैरानी तो इस बात की है कि वर्ष 2003 में इन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने 300 पोस्टें डिप्लोमा/डिग्री होल्डर लाइब्रेरियनों की भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान कई पात्र लोगों ने आवेदन भी किए। बावजूद इसके आज दिन तक इन पोस्टों पर भर्ती नहीं हो पाई है जबकि आज भी प्रदेश भर में 500 से ज्यादा लाइब्रेरियनों की पोस्टें रिक्त चल रही हैं।

विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
राज्य बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूलों में लाइब्रेरियनों के पद रिक्त चल रहे हैं और शिक्षक ही लाइब्रेरी का कार्य भी देख रहे हैं। ऐसे में वे शिक्षा पर ध्यान दें या लाईब्रेरी में पुस्तकों को संभाल कर रखें। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने भी कई स्कूलों को अपग्रेड कर लाइब्रेरियां खोलने की बात कही है लेकिन दर-दर की ठोकरें खा रहे इन डिप्लोमा/डिग्री होल्डर लाइब्रेरियनों की दशा देख कर अपग्रेड स्कूलों की हकीकत जनता के समक्ष आ रही है।