डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने ऊना में पुलिस थानों के लिए जांची भूमि
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 10:18 PM (IST)

ऊना (विशाल): डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने शनिवार ऊना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना सदर और महिला पुलिस थाना के अपने भवन के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अर्जित सेन ठाकुर भी मौजूद रहे। सदर पुलिस थाना शहर के बीच बहुत ही संकुचित क्षेत्र में स्थित है और इसका भवन काफी पुराना हो चुका है जबकि महिला पुलिस थाना हालांकि नया है लेकिन एक किराए के भवन में चल रहा है।
इसी के मद्देनजर पुलिस विभाग का प्रयास है कि इन दोनों थानों के लिए उचित स्थान पर भूमि देखकर नए थाने बनाए जाएं। इसी प्रयास में डीआईजी ने ऊना का औचक दौरा किया और इन दोनों थानों के निर्माण के मद्देनजर एक साइट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्दी ही इन दोनों पुलिस थानों के लिए उचित भूमि की तलाश संपन्न हो जाएगी।