सड़क हादसों में हर साल डेढ़ लाख युवा खो रहा देश : संतोष पटियाल

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 04:46 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): पूरे देश भर में सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटनाओं  में डेढ़ लाख के लगभग लोगों की मौत होती है। मरने वालों में अधिकतर युवा होते हैं तथा वाहनों के टूटने व इंश्योरैंस के कारण करोड़ों रुपए का नुक्सान होता है। डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने कहा कि डेढ़ लाख युवा आबादी को हर साल खोना देश के लिए बहुत बड़ा नुक्सान है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के 3 पार्ट हैं इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इन्फोर्समैंट। इन्फोर्समैंट का पार्ट पुलिस निभाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस का बेसिक पर्पज चालान करना नहीं है क्योंकि ज्यादा चालान करने से पर्यटक भी निराश होते हैं।

उन्होंने कहा कि उन एरिया को आईडैंटीफाई करके जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, किस समय होती हैं, किस तरह के वाहनों से होती हैं, उन प्वाइंटस को देखते हुए रणनीति बनाकर पुलिस की मौजूदगी वहां बढ़ाकर, ब्लैक स्पॉट में सुधार और ह्यूमन एरर को कम करना जरूरी है ताकि मानव जीवन और प्रॉपर्टी के नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ रोड ऐसे होते हैं, जहां सुबह और शाम के समय दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल पूरे नार्थ जोन में देखें तो दुर्घटनाएं कम हुई हैं  हालांकि चालान भी हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News