हमीरपुर में चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए बढ़ाई जाएगी पैट्रोलिंग : डीआईजी

Friday, Feb 19, 2021 - 04:49 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीआईजी मधुसूदन ने शुक्रवार को हमीरपुर जिला के पुलिस थानों के अलावा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस थाना हमीरपुर का रिकाॅर्ड जांचा और सारी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पुलिस थाना हमीरपुर में पहुंचने पर डीआईजी का स्वागत किया गया। डीआईजी ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि हमीरपुर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है और पुलिस विभाग में भी कार्य बढ़िया से चला हुआ है। उन्होंने पुलिस थाना व पुलिस लाइन के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

डीआईजी ने कहा कि जिला में बढ़ रही चोरियों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पैट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि अगर क्षेत्र में किसी को कोई अनजान व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं प्रदेश में कई पुलिस थानों में एचएसओ की तैनाती न होने पर डीआईजी ने कहा कि कुछ प्रमोशन अभी रुकी हुई हैं और जल्द ही पुलिस थानों में खाली पदों को भरा जाएगा।

Content Writer

Vijay