होटल कारोबारियों को DIG के निर्देश, विदेशी पर्यटकों का करें पंजीकरण (Video)

Wednesday, Nov 07, 2018 - 04:43 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला के होटल व गेस्ट हाउस में जो भी विदेशी पर्यटक आते है उनका सही तरीके से पंजीकरण किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति से बचा जा सके। कुल्लू में होटल एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए डीआईजी कपिल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई गई है। हर होटल, औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। ताकि हर आने जाने वाले की पहचान का रिकॉर्ड रखा जा सके। 

कपिल शर्मा ने कहा कि जो भी व्यवसायी कैमरे को लगा रहे हैं वो स्थान का चयन सही तरीके से करे। बाहर से अंदर आने वाले पर भी पूरी नजर रखी जा सके। वहीं विदेशी पर्यटकों को ठहराने वाले होटल संचालकों को भी यह ध्यान रखना होगा कि इसका सी फॉर्म जरूर भरा जाए। डीआइजी ने कहा कि होटल में ठहरने वाले अन्य पर्यटकों का भी पहचान पत्र सहित अन्य जानकारी को दर्ज करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार के अपराध या किसी घटना के दौरान उसकी पहचान करने में आसानी हो सके।   
 

Ekta