NTCP कोल बांध परियोजना का दौरा करने पहुंचे DIG, जानिए क्यों

Friday, Feb 09, 2018 - 08:13 PM (IST)

बिलासपुर: एन.टी.पी.सी. कोल बांध परियोजना की सुरक्षा कर रही सी.आई.एस.एफ . की नॉर्थ जोन दिल्ली मुख्यालय से आए डी.आई.जी. अंजनि कुमार सिंह ने परियोजना का दौरा किया। परियोजना निरीक्षण के पूर्व उन्हें कार्यरत बल के जवानों ने गार्ड ऑफ  ऑनर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सेड़पा स्थित फायर स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान फायर कैंपस के कमांडर हुपेंद्र कुमार से अग्निशमन विभाग की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने फायर परिसर में पौधारोपण किया तथा आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की बात कही ताकि कैंपस हरा-भरा हो। उन्होंने कहा कि अग्निशमन को लेकर जिन उपकरणों की कमी है, उससे अवगत करवाएं।

पावर हाऊस के हर उपकरण की हुई जांच
इस विजिट के दौरान उन्होंने पावर हाऊस के अंदर हर उपकरण की इंस्पैक्शन की। इस दौरान उन्होंने सी.आई.एस.एफ . के दक्ष आफिसर व बलों की कार्यशैली की गुणवत्ता की प्रशंसा की। इसके उपरांत उन्होंने सेड़पा स्थित कार्यालय के हर विभाग व सुरक्षा का भी ऑडिट किया। इसके बाद परियोजना के महाप्रबंधक एस.एम. चौधरी व वरिष्ठ अधिकारियों से देर शाम तक परियोजना की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान सी.आई.एस.एफ . के सभी स्टार अधिकारी उपस्थित थे।