दिल्ली पहुंचा डाईट प्रधानाचार्य की कुर्सी का विवाद, शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप

Friday, Jun 22, 2018 - 07:44 PM (IST)

नादौन: डाईट प्रधानाचार्य हमीरपुर की कुर्सी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डाईट केन्द्र हमीरपुर के प्रधानाचार्य जगदीश कौशल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जगदीश कौशल ने जारी एक प्रैस बयान में बताया कि माननीय न्यायालय ने उनके स्थानांतरण पर स्टे लगाकर उन्हें प्रिंसीपल डाईट के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए हैं जिनकी पालना वह पूरी निष्ठा से कर रहे हैं परंतु जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जगदीश कौशल ने उक्त अधिकारियों पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के आरोप लगाए हैं।


3-4 बार पुलिस में की झूठी शिकायत
उन्होंने कहा कि 3-4 बार पुलिस में भी उनकी झूठी शिकायत करके उन्हें प्रताड़ित किया गया है। समाचार पत्रों में भी झूठी खबरें प्रकाशित करवाकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने अब सारे मामले की शिकायत एस.सी. कमीशन से की है। एस.सी. कमीशन दिल्ली को की गई शिकायत में उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर उनके उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। अब एस.सी. कमीशन के निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Vijay