डीजल के दामों के बाद अब हिमाचल में बढ़ सकता है बसों का किराया

Monday, Jun 11, 2018 - 09:45 AM (IST)

शिमला: लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के बाद प्रदेश में भी बसों के किराए बढ़ सकते हैं। पंजाब मेें भी बसों का किराया बढ़ गया है। हिमाचल में जहां मैदानी इलाकों में बसों का किराया 98 पैसे प्रति किलोमीटर है, वहीं पर पंजाब में चलने वाली बसों में यह किराया एक रुपए दस पैसे प्रति किलोमीटर तक पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बसों का किराया हिमाचल से ज्यादा है। 


पंजाब में बीते कुछ दिन पहले ही यह किराया बढ़ाया गया है। दूसरी ओर हिमाचल में निजी बस ऑप्रेटर भी लगातार डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर मिनीमम किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। परिवहन मंत्री पर निजी ऑप्रेटर अपना दबाव बनाए हुए हैं, ऐसे में बसों में किराया बढ़ाने को लेकर सरकार जल्द निर्णय ले सकती है। सूत्रों का कहना है कि परिवहन निगम प्रबंधन ने भी इस दिशा में अब अपनी कवायद शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में प्रक्रिया प्रबंधन द्वारा धीरे-धीरे आगे बढ़ाई जा रही है। 

Ekta