बिजली विभाग के ये जुगाड़ देखे क्या ?

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 01:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जुगाड़ से क्या कुछ नहीं हो जाता है। भारतीयों ने तो जुगाड़ से क्या-कया कारनामें किए हैं कि उनका बखन करना भी मुष्किल हो जाएगा। पर आप क्या कहेंगे जब कोई सरकारी वभाग भी जुगाड़ से काम करना शुरू कर दें। जी, हां हम बात कर रहे बिजली विभाग की, जो अब जुगाड़ के सहारे ही काम कर रहा हे। यकीन हो तो तीर्थन घाटी की पेखड़ी पंचायत के नड़ाहर में बिजली विभाग के जुगाड़ को साफ देखा जा सकता है। बिजली विभाग ने यहां सब कार्य जुगाड़ से खड़े किए गए हैं, जैसी-कैसी लकड़ी को मजबूरन खम्बा बनाना पड़ा है, कहीं बिजली की तारें इतनी नीचे हैं कि जैसे ये तारें धरती को छूने का प्रयास कर रही हो। लगता है इन नड़ाहर वासियों की सुनने वाला भी अब कोई नहीं है। आखिर किसके-किसके पास नहीं पुकारे नड़ाहर निवासी परंतु किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। लोगों ने विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि इन बिजली के खंबों को बदल कर लोहे के खम्बे लगाएं, ताकि नड़ाहर निवासियों को बार-बार कामचलाऊ इन लकड़ी के डंडों के सहारे बिजली की तारों से निजात मिल सके।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News