नहीं थमा नेस्ले प्रबंधन-कामगारों के बीच विवाद, चौथे दिन उग्र हुआ माहौल तनावपूर्ण (Video)

Wednesday, Feb 07, 2018 - 12:20 PM (IST)

ऊना (सुरिंदर): ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में नेस्ले उद्योग और कामगारों के बीच पनपा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कामगारों ने मंगलवार देर शाम उद्योग के बाहर प्रबंधन की गाड़ियों का घेराव किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। वहीं एसडीएम हरोली और श्रम विभाग के अधिकारी देर रात तक दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं। हालांकि देर शाम तक बैठक में कोई हल नहीं निकला है। 


एसडीएम हरोली गौरव चौधरी का कहना है कि उद्योग में उपजे विवाद को लेकर दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है और जल्द ही विवाद को सुलझा लिया जाएगा। कामगारों का कहना है कि श्रम नियमानुसार पूरा माह ठेकेदार के कामगारों को काम दिया जाए, ईएसआई कार्ड धारकों के परिवारजनों को उनसे जोड़ा जाए, कामगारों को उनकी कार्यकाल के हिसाब से वेतन 15 हजार किया जाए। इलेक्ट्रिकल विभाग की एंट्री नियमित की जाए, ठेकेदार के कामगारों को व्हीकल अलाउंस दिया जाए। ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाए।