क्या अपनी ही पार्टी की सरकार में नजरअंदाज होने लगे धूमल?

Tuesday, Feb 04, 2020 - 04:09 PM (IST)

 

ऊना (सुरेन्द्र): क्या अपनी ही पार्टी की सरकार में धूूमल नजरअंदाज हो रहे हैं? प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद प्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री, सांसद और 2 बार नेता विपक्ष का दायित्व संभाल चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल के प्रति प्रशासनिक अधिकारी शिष्टाचार भी नहीं दिखाते। क्या प्रशासनिक अमला खुद इसे नजरअंदाज कर रहा है या फिर किसी प्रकार के आंतरिक निर्देशों के तहत ऐसा हो रहा है? यह सवाल इसलिए भी है कि जब भी कोई बड़ा नेता किसी जिला या क्षेत्र के दौरे पर होता है तो प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी प्रोटोकॉल या फिर शिष्टाचारवश नेताओं के मिलने पहुंचते हैं। जब भी कोई मंत्री या कोई बड़ा नेता क्षेत्र में आता है तो शिष्टाचार के लिए अधिकारी वहां पहुंचते हैं। धूमल इस बार प्रदेश में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा थे लेकिन अपने क्षेत्र में हार की वजह से वह इस पद से पिछड़ गए। इसके बाद उनको अब पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाने लगा है।

धूमल जब सोमवार को सांय ऊना पहुंचे तो उनकी सुरक्षा में कांस्टेबल तो लगाए गए लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मिलने तक नहीं आया। धूमल मंगलवार दोपहर 12 बजे तक विश्रामगृह में रहे लेकिन किसी भी अधिकारी ने शिष्टाचार भी नहीं दिखाया। जब मीडिया ने धूमल से यह सवाल पूछा कि अधिकारी शिष्टाचारवश भी उनको मिलने नहीं आते तो धूमल ने कहा कि वह एक कार्यक्रम के सिलसिले में ऊना आए हैं। धूमल ने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी उन्हें मिलने आए या न आए। कोई शिष्टाचार दिखाए या न दिखाए इसकी वह चिंता नहीं करते। जब किसी को जरूरत होती है तो वह अवश्य आ जाते हैं।

kirti