घुमारवीं के पेहड़वीं गांव में डायरिया का विस्फोट, दर्जनों लोग बीमार

Thursday, Aug 20, 2020 - 11:36 PM (IST)

घुमारवीं (ब्यूरो): घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव पेहड़वीं में डायरिया बीमारी का विस्फोट हुआ है। इसके चलते इस गांव के बड़ी अधिक संख्या में लोग बीमार हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीते दो-तीन दिनों से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही थी। शुरूआती दौर में इन लोगों ने इस बीमारी को हल्के में लिया लेकिन आज कई बच्चों तथा अन्य लोगों को उल्टी-दस्त में खून भी आना शुरू हो गया। इसके उपरांत पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

इस बीमारी से ग्रसित कई लोग सिविल अस्पताल घुमारवीं, आयुर्वैदिक अस्पताल कंदरौर, जिला अस्पताल बिलासपुर तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए चले गए। बताया जा रहा है कोविड-19 के चलते समूचा गांव दहशत में आ गया है। इन लोगों ने आसपास के अस्पतालों से दवाइयां इत्यादि लेकर अपने-अपने घर लौटना ही उचित समझा। इस गांव के बच्चे अंशिका, प्रियंका, नव्या, पूजा, शिवांश, कृष्ना, वर्षा, काजल, पूजा, अनीता, मोनिका, तरु, हिमांशु, संदीप, नैतिक व अक्षित कुमार सहित अन्य डायरिया की चपेट में आ चुके हैं।

इन बच्चों के अलावा बड़ों में काशूराम, किशोरी लाल, यशपाल, देशराज, अनीता देवी, नीलम, विमला देवी, निशा देवी, प्रमिला देवी, सुनील कुमार, आदर्श कुमार, संजीव कुमार, बिट्टू, मोहित कुमार व राधिका सहित अन्य लोग भी डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। उधर, सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दड़ोच ने बताया कि बीएमओ झंडूता ने चिकित्सकों की एक टीम प्रभावितों के इलाज के लिए भेजी थी। सभी बीमार लोगों को ओआरएस व अन्य दवाइयां वितरित की गई हंै तथा चिकित्सकों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Vijay