Corona के कहर के बीच भोरंज में डायरिया की मार, सरकार से ध्यान देने की मांग

Saturday, Apr 04, 2020 - 04:00 PM (IST)

भोरंज : अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट््रीय कोऑर्डिनेटर एवं भोरंज से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे सुरेश कुमार ने भोरंज क्षेत्र में डायरिया फैलने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी की मुश्किलों को झेल रहे हैं, ऐसे में क्षेत्र में डायरिया फैलना अति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शीघ्र ही इस पर कठोर कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से पानी के स्रोतों एवं टेंकों की तरफ सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। कई टेंक जंगलों में हैं और उनके ढक्कन खुले हैं, ऐसे में जंगली जानवरों और पक्षियों का पानी को अशुद्ध करना स्वाभाविक है, लेकिन सरकार व प्रशासन इससे बेखबर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तभी जागता है, जब कोई घटना होती है, वैसे गहरी नींद में सोए रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के कार्यर्ता गांवों में कोरोना के नाम पर चंदा इकठ्ठा कर रहे है, जो कि गलत है। भाजपा सरकार स्पष्ट करें कि क्या ऐसा आदेश सरकार ने या भाजपा संगठन ने दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन कोरोना में लोगों की सहायता करने के लिए अनुमति देने में भी भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शीघ्र डायरिया से प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करें तथा क्षेत्र के सभी पेयजल भंडारों की सफाई करें ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। 
 

Edited By

prashant sharma