इन गांवों में फैल सकता है डायरिया,पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Jul 12, 2018 - 01:35 PM (IST)

मनाली : मटमैले पानी की आपूर्ति से अलेऊ क्षेत्र के 4 गांवों के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों में आई.पी.एच. विभाग के प्रति रोष है। गंदे पानी की आपूर्ति से अलेऊ, झाडग़, चिचोगा और समाहण के हजारों ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से गंदा व मटमैला पानी आ रहा है। ग्रामीणों मोहन, कुसुम, निशा, सुमन, किरपा, बलबीर, दिनेश और रमेश ने बताया कि बुधवार सुबह नल से पानी के बजाय भारी मात्रा में मिट्टी और रेत निकली है। उन्होंने बताया कि मिट्टी वाले पानी से पाइपें फट गईं और पानी के टैंक भी मिट्टी व रेत से भर गए हैं। उन्होंने कहा कि अलेऊ, झाड़ग, चिचोगा और समाहण के हजारों ग्रामीण कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। 

kirti