धूमल को रोता देख वीरभद्र के छलके आंसू, पढ़ें पूरी खबर

Monday, Oct 23, 2017 - 09:59 AM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल में विधानसभा चुनावों का माहौल चरम पर है। ऐसे में एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में भी नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा हाईकमान पर निशाना साधते हुए वीरभद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा कि नेतृत्व और टिकट के मुद्दे पर भाजपा हाईकमान के रवैये से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को रोना पड़ा उसको देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। मुख्यमंत्री हालीलॉज में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहेे थे। 


सुखराम के घर पैसा कहां से आया सब जानते हैं
इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सुखराम बैंक ऑफ मंडी नहीं हैं जो उनके पास पैसे जमा करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है यदि उसे पैसा रखना होता तो वह बैंक में रखते न कि मंडी में। सीएम ने कहा कि सुखराम के घर पर जो पैसा मिला, वह कहां से आया है, सब जानते हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसी के ऊपर कीचड़ उछालने और चरित्र हनन करने में विश्वास नहीं रखती है लेकिन चुनावों में जैसे भाजपा मुद्दे उठाएगी उसका उसी तरह से जवाब दिया जाएगा।