शादी समारोह में भाग लेने आए धूमल ने कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान, पढ़ें खबर

Sunday, Feb 04, 2018 - 01:46 AM (IST)

नादौन: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को नादौन के गीता भवन में एक शादी समारोह में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक भेंट में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को भारतीय अर्थव्यवस्था को निकट भविष्य में मजबूती प्रदान करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल ने भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें तथा हर घर में दस्तक देकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाएं। 

लोकसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज करेगी भाजपा 
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा पहले से भी बंपर जीत दर्ज करेगी तथा प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर भारत की बागडोर संभालेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, के.सी.सी. बैंक के पूर्व चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया, अनिल सोनी, निशु जाट, रघुवीर सिंह, हुकम सिंह बैंस व भाजयुमो नादौन शहरी इकाई के अध्यक्ष संदीप भाटिया आदि उपस्थित रहे।