राफेल मामले पर हो हल्ला कर रही कांग्रेस को धूमल ने सुनाई खरी खोटी

Wednesday, Dec 19, 2018 - 03:57 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश): राफेल मामले पर हो हल्ला कर रही कांग्रेस को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने खरी खोटी सुनाई है। हमीरपुर गांधी चैक पर राफेल मामले पर कांग्रेस के खिलाफ किए गए धरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में धूमल ने कांग्रेस की जेपीसी के गठन की मागं को फिजूल ठहराया। उन्होंने कहा कि संसद में मामले पर चर्चा हो लेकिन कांग्रेस चर्चा से भाग रही है। धूमल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सभी मामलों पर फैसला दे दिया है तो अब कांग्रेस बिना मतलब के ही बीजेपी आरोप लगाने में जुटी है। हमीरपुर गांधी चैक पर राफेल मामले को लेकर बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन किया और इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया गया।

धरना-प्रदर्शन में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, प्रदेश सह प्रवक्ता नरेन्द्र अत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पाल सोहारू, जिला बीजेपी अध्यक्ष अनिल ठाकुर, मीडिया प्रभारी अंकुश दत शर्मा मौजूद रहे। तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को चुनाव नजीतों पर धूमल ने कहा कि अगर कांग्रेस राफेल के मामले पर दुष्प्रचार नहीं करती तो बीजेपी तीन राज्यों में सतासीन होती। वहीं धूमल ने नोटा के इस्तेमाल पर पलटवार किया और कहा कि अगर व्यक्ति को किसी पार्टी की पॉलिसी अच्छी नहीं लगती तो दूसरी पार्टी वोट दे सकते है लेकिन नोटा के प्रयोग से वोट खराब हुए हैं। उन्होंने अपील की कि लोग चुनावों में नोटा का प्रयोग न ही करें तो अच्छा होगा।

 

Ekta