धूमल ने साधा निशाना, बोले-राष्ट्र विरोधी भाषा का प्रयोग कर भ्रम फैला रही कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 09:25 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी): पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी भाषा का प्रयोग कर देश में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रही है। धूमल ज्वालामुखी उपमंडल के गांव कुट-कश्मीर में गौ संवर्द्धन गऊशाला द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए आम चुनावों के दौरान किए जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने व अन्य वायदों को मात्र 100 दिनों के भीतर यथार्थ स्वरूप देकर जहां राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी अभी तक अनुच्छेद 370 का विरोध कर रही है जो उनकी राष्ट्र विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

प्रदेश की दोनों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा

देश के बड़े राज्यों के साथ राज्य व अन्य जगहों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की दोनों सीटों पर भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी क्योंकि कांग्रेस के पास आम जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। राज्य में गऊ संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें जमीनी स्तर पर ठोस प्रयास किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए सामाजिक सहयोग भी अहम कड़ी साबित हो सकता है। आयोजन के दौरान पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि, गऊ संवर्द्धन के संयोजक डाॅ. अशोक शर्मा, सूबेदार रमेश जसवाल व स्वामी अभिषेक पुरी सहित अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News