Watch Video: Exit Poll के बाद धूमल का बयान- इस आधार पर बनेंगे हिमाचल में मंत्री

Sunday, Dec 17, 2017 - 11:43 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): एग्जिट पोल के रूझान के बाद बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल से मिलने वालों का उनके निवास स्थान समीरपुर में  सुबह से ही प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी धूमल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। धूमल ने कहा कि रूझान उत्साहवर्धक है और यही रूझान रहे तो बीजेपी को सीटें बहुत ज्यादा मिलेंगी। उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के हित के लिए नई  सरकार बनने पर काम किया जाएगा और पिछली सरकार में रही कमियों को भी दूर किया जाएगा।


इस आधार पर बनेंगे हिमाचल में मंत्री
धूमल ने एग्जिट पोल के रूझानों पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का प्रदेशों को लाभ मिल रहा है और इसी के चलते जनता का समर्थन बीजेपी को मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश बहुत पीछे रह गया है, जिसे अब बीजेपी सरकार में आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि मंत्रियों की संख्या सीमित होती है, लेकिन जीतने वाले विधायकों को भी मंत्री के समान ही महत्व दिया जाएगा। धूमल ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद शपथ के लिए तिथि तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, माफिया राज खत्म होगा और महिलाओं का मान-सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक को मंत्री पद देने से पहले सारी चीजों का मूल्यांकन और आंकलन किया जाएगा।