धूमल बोले-राहुल गांधी के कदम जहां-जहां पड़े, वहां-वहां खिला कमल

Saturday, Oct 07, 2017 - 11:49 PM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मंडल में हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने आयोजित की थी लेकिन जिस तरह इस रैली में 7 से 10 हजार के बीच ही प्रदेश भर के लोग पहुंचे और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के बावजूद लोगों ने जिस प्रकार कांग्रेस की रैली से किनारा किया उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है और इसमें कोई भी सवार नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी के चरण पड़े हैं वहां-वहां कमल खिला है। पूर्व मुख्यमंत्री स्थानीय सर्किट हाऊस में प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

छोटे व्यापारियों को टैक्स में छूट प्रदान करेगी भाजपा
उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा कि राहुल गांधी की दृष्टि से हिमाचल कांग्रेस का मॉडल गुजरात भाजपा सरकार से सही है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या होती है, वहीं वन माफिया पर कार्रवाई करने वाले वन रक्षक की हत्या होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही प्रदेश के छोटे व्यापारियों को भी अपने स्तर पर टैक्स में छूट प्रदान करेगी। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा सह-प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।