धूमल बोले-झूठे मामले बनाने से कुछ नहीं होता, सत्य की हमेशा होती है जीत (Video)

Friday, Nov 02, 2018 - 06:20 PM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को अपने अवास समीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम के लिए पट्टे पर जमीन देने में कथित अनियमितताओं के लिए सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफ.आई.आर. को खारिज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के अतिरिक्त अन्य लोगों पर भी मामले थे, वे खारिज कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ  झूठे केस बनाए, जिसमें से 5 केस रद्द हो चुके हैं। उस समय सरकार ने उक्त कार्य राजनीतिक बदले की भावना से किए थे। एक-एक करके कोर्ट ने सभी केस खारिज कर दिए हैं।

कांग्रेस को मिला करारा सबक
उन्होंने कहा कि इस तरह का काम जो कांग्रेस ने किया था, इससे उसे करारा सबक मिला है। उन्होंने कहा कि झूठे मामले दर्ज करने से कुछ नहीं होता, सत्य की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उस समय साथ दिया उन लोगों का भी धन्यवाद करते हैं। इस फैसले का समाचार मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं लोगों ने उन्हें बधाई दी है और कुछ अधिकारियों ने भी दूरभाष माध्यम से बधाई दी।

Vijay