धूमल ने साधा निशाना, बोले-बदले की भावना से काम करती है कांग्रेस सरकार

Thursday, Dec 06, 2018 - 09:57 PM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि गत दिनों उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुराग ठाकुर व उनके खिलाफ दायर मामलों को रद्द करने के बाद कांग्रेस के वकील फिर भी नहीं माने और कहा कि निर्णय गलत हो गया है। मीडिया में इस तरह दिया कि जैसे बहुत बड़ी भूल सुप्रीम कोर्ट की हो गई हो। आज फिर 3 न्यायाधीशों के बैंच ने वो एफ.आई.आर. निरस्त कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में किस बदले की भावना से काम करती रही, उसका यह स्पष्ट प्रमाण है। एक एफ.आई.आर. ही बहुत होती है लेकिन एक-एक मामले में कई-कई एफ.आई.आर. दर्ज की गईं, जो सुप्रीम कोर्ट में जाकर रद्द हुई हैं, जो बदले की भावना से राजनीतिक आधार पर किए गए केस थे, वे सब समाप्त हुए हैं।

क्रिकेट स्टेडियम किसी व्यक्ति की संपत्ति नहीं

उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम पर अवैध कब्जा करने का प्रयास हो रहा था जबकि वह किसी व्यक्ति की संपत्ति नहीं है, वह प्रदेश की धरोहर है तथा प्रदेश के नौजवानों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके बावजूद दोष उन पर डालने की कोशिश की गई थी। आज उच्चतम न्यायालय ने सारा मामला स्पष्ट कर दिया है और वे बहुत सारे चेहरे बेनकाब हुए हैं, जो घिनौना काम करते रहे।

Vijay