धूमल-जेतली मौसेरे भाई, किसी से नहीं छिपी सच्चाई : वीरभद्र सिंह

Friday, Nov 03, 2017 - 11:49 PM (IST)

ऊना/हरोली: अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए भाजपाई चाहे जितना मिथ्या दोषारोपण कर लें लेकिन यह जो पब्लिक है, यह सब जानती है। आज खुद को ही ईमानदारी के सर्टीफिकेट बांटते फिर रहे ये भाजपाई अपनी इन चालों से न तो सांसद कीर्ति आजाद द्वारा सामने लाया गया 380 करोड़ रुपए का खेल घोटाला छिपा सकते हैं और न ही हिमाचल के लोगों से यह छिपा है। ये शब्द आज मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने ऊना के विधानसभा क्षेत्र हरोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि किस तरह धूमल-अनुराग की जोड़ी ने अपने पांच तारा होटल के लिए उपजाऊ जमीन को कागजों में बंजर बनाने का खेल खेला था। उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल और अरुण जेतली के कारनामे मौसेरे भाइयों जैसे हैं और इनकी सच्चाई धीरे-धीरे सबके सामने आ रही है जो छिपी नहीं है। 

मुझे और मेरे परिवार को साजिशन फंसाने की हो रही कोशिश
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि बेवजह उन्हें व उनके परिवार को साजिशन केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से बंद हुए मामलों को खुलवा कर फंसाने की कोशिश की जा रही है जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे ने 50,000 रुपए की कंपनी बनाकर 3 साल में 80 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया। हम चाहते हैं कि अमित शाह व नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें और देश के नौजवानों को बताएं कि इतने कम समय में इस तरह की तरक्की कैसे की जा सकती है।