धूमल ने कसा तंज, बोले-लगता है कांग्रेस में सभी काली भेड़ें

Friday, Jul 14, 2017 - 12:31 AM (IST)

सोलन: परवाणु में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुए दुराचार व हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार जानमाल की रक्षा करने में विफल हो गई है। प्रदेश सरकार अब सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि करसोग में वन रक्षक की हत्या, सुबाथू में पानी के टैंकों में जहर मिलना तथा सुबाथू में ही आई.एस.आई.एस. के पोस्टर लगाना इत्यादि ऐसे अनेक मामलों से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रदेश में खनन से लेकर ट्रांसफर माफिया सक्रिय
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया व ट्रांसफर माफिया सक्रिय हैं। उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में सभी काली भेड़ें हैं। चुनाव में जब भी कांग्रेस की हार होती है तो काली भेड़ों का पर्दाफाश करने की बात कही जाती है लेकिन पर्दाफाश आज तक नहीं हुआ। इससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में या तो सभी काली भेड़ें हैं या फिर उनका पता नहीं चल रहा है।