अब हुआ खुलासा, चुनाव से ऐन पहले धूमल को BJP ने इसलिए बनाया सीएम फेस

Thursday, Dec 07, 2017 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डैस्कः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा उस समय बहुत ही निराश हुए जब प्रेम कुमार धूमल को हिमाचल विधानसभा चुनावों के बीच में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। प्रधानमंत्री के करीबी समझे जाने वाले नड्डा को नेतृत्व ने सांत्वना दी कि पार्टी ऐसा करने को मजबूर हुई। भाजपा द्वारा राज्य में किए गए खुद के सर्वेक्षण की आंतरिक रिपोर्ट नड्डा को दिखाई गई। आंतरिक रिपोर्ट में दर्शाया गया कि धूमल की लोकप्रियता 74 प्रतिशत है जबकि नड्डा की 26 प्रतिशत। नड्डा को यह भी स्मरण करवाया गया कि योगी आदित्यनाथ को भी विधायक पार्टी द्वारा मिले भारी बहुमत के आधार पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।

आनंदीबेन पटेल को भी बाहर का रास्ता दिखाया
यद्यपि पार्टी नेतृत्व उनके पक्ष में नहीं था। नड्डा को यह भी बताया गया कि पार्टी 75 वर्ष की आयु सीमा का मापदंड कड़ाई से लागू करेगी, यहां तक कि आनंदीबेन पटेल को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। स्पष्ट रूप से नड्डा को मई, 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणामों तक इंतजार करना होगा क्योंकि धूमल अभी 73 वर्ष के हैं। न उन्हें दिया जाता है जो अपने प्रयासों से समाज व लोगों के हित में जुटे रहते हैं।