धूमल बोले- भ्रष्टाचार हावी होने लगे तो जनता को सड़कों पर उतरना पड़ता है

Sunday, Jun 18, 2017 - 04:27 PM (IST)

नाहन: जब भ्रष्टाचार हावी होने लगे तो जनता को सड़कों पर उतरना ही पड़ता है। भाजपा भी राज्य से भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रही है। यह कहना है पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का। वह रविवार को रथ यात्रा के शुभारंभ पर हरिपुरधार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादों को भी पूरा करना भूल गई है।


राज्य की जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है और वह चाहती है कि राज्य में परिवर्तन हो। रथयात्र में पहुंचे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का मिशन60 प्लस कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हालात देखकर लगता है, यहां सत्ता परिवर्तन तय है।