इन्वेस्टर मीट पर धूमल की नसीहत, कहा- समय से पहले औद्योगिक पैकेज खत्म करना पार्टी का पाप

Monday, Nov 04, 2019 - 11:17 AM (IST)

ऊना (अमित): इन्वेस्टर मीट को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर की जा रही बयानबाजी को लेकर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस को सिर्फ आलोचना के आलोचना न करने की नसीहत दी है। ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए धूमल ने कहा कि हिमाचल में इन्वेस्टर मीट होने से प्रदेश के हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा के हिमाचल में अगर निवेश आएगा तो सरकार को कर्ज नहीं लेना पड़ेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। वहीं कांग्रेस की बयानबाजी से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल खासे खफा दिखे। उन्होंने कांग्रेस को सिर्फ आलोचना के लिए आलोचना ना करने की नसीहत दी है। धूमल ने कहा कि विपक्ष को आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर ही ब्यानबाजी करनी चाहिए। 

समय से पहले औद्योगिक पैकेज खत्म करना पार्टी का पाप

हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज की मांग के सवाल पर धूमल ने अटल सरकार द्वारा दिए गए औद्योगिक पैकेज को समय से पहले ही खत्म करने को कांग्रेस का पाप करार दिया है। धूमल ने कहा कि जो कांग्रेसी आज हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज लाने की बात कर रहे है दरअसल वो भूल गए है कि अटल सरकार के समय हिमाचल को 10 साल के लिए औद्योगिक पैकेज मिला था लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद 2006 में ही औद्योगिक पैकेज को खत्म कर दिया था। धूमल ने कहा कि कांग्रेस को अपने पापो के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।

Ekta