दुकान में सेंधमारी कर नकदी व सामान चोरी

Monday, Jan 22, 2018 - 08:35 PM (IST)

धीरा : उपमंडल कार्यालय धीरा के अंतर्गत आते धीरा बाजार में गत रात चोरों ने एक कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। धीरा के अस्पताल चौक पर स्थित साहिल क्लाथ हाऊस में चोरों द्वारा दुकान के ताले तोड़ कर नोटों के हारों सहित कीमती सामान चुरा लिया गया है। चोरों द्वारा शटर में लगे ताले तोड़कर दुकान में सेंधमारी की गई। दुकान की मालकिन सविता कुमारी जब सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंची तो शटर पर ताले न होने से उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने दुकान का शटर खोल कर अंदर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था तथा नोटों के हार भी गायब थे। सविता ने अपने पति जसमेर राणा को फोन किया तथा घटना की जानकारी दी। राणा ने दुकान पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस चौकी धीरा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक दल ने घटना स्थल का दौरा किया। इसके उपरांत पुलिस थाना भवारना के थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के एक दल ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की बारीकी से छानबीन आरंभ की। 

ताले तोड़कर झाडिय़ों में फैंके
चोरों ने दुकान के तोड़े तालों को साथ लगती झाडिय़ों में फैंक दिया था तथा दुकान में चोरी करने के पश्चात शटर को बंद कर दिया था। पुलिस को दिए बयान में सविता कुमारी ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने लगभग 60 हजार के नोटों के हार और लगभग 200 महंगे सूट चुरा लिए हैं। पुलिस थाना प्रभारी भवारना कुलवंत सिंह ने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।