अक्तूबर में ही धौलाधार ने ओढ़ी सफेद चादर, तापमान में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : अक्तूबर माह में धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में रविवार को दिन भर बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। लगातार बारिश और पहाड़ों पर हिमपात से निचले इलाकों में शीतलहर के चलते लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। धौलाधार पर हुई भारी बर्फबारी से होटलियर्स और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को नवम्बर-दिसम्बर में अच्छे कारोबार की आस बंधी है। वहीं मैदानी इलाकों की बारिश ने किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें उकेर दी हैं। हालांकि यह बारिश सब्जियों के लिए तो अच्छी मानी जा रही है लेकिन धान की फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। इन दिनों निचले क्षेत्र में काफी किसानों ने धान की फसल काटकर रखी हुई है जोकि बारिश से भीग गई है। कई किसानों की जो फसल सूख कर झाड़ने के लिए तैयार हो गई थी अब उन्हें भी फसल प्राप्त करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

फिलहाल मौसम विभाग ने सोमवार से मौसम साफ रहने कर अनुमान जताया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरू हुई, जोकि रविवार बाद दोपहर तक लगी रही। हालांकि इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे। जिला मुख्यालय धर्मशाला में 16.4 एम.एम. बारिश दर्ज की गई है। बारिश व बर्फबारी से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को धर्मशाला का अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर धर्मशाला में एजुकेशन बोर्ड के पास एक पेड़ सड़क के बीचोंबीच गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार के किसी नुकसान की जानकारी नहीं है। रविवार को हुआ हिमपात अक्तूबर माह का दूसरा हिमपात था। इससे पहले भी अक्तूबर माह के पहले ही हफ्ते चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई थी। इसके बाद से मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन रविवार को हुई अक्तूबर माह की दूसरी बर्फबारी से पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News