आपदा मित्र योजना के तहत 300 स्वयंसेवी किया जाएंगे प्रशिक्षित

Monday, Jun 27, 2022 - 07:01 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): आपदा मित्र योजना के तहत कांगड़ा जिला में विभिन्न पंचायतों से 300 स्वयंसेवी प्रशिक्षित किए जाएंगे। जिससे कि आपदा से निपटने में बेहतर तरीके से पंचायत स्तर पर मदद की जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने सोमवार को मिनी सचिवालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा रैडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से प्रशिक्षित 62 आपदा मित्रों के सम्मान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आपदा मित्र योजना में महिलाओं को भी विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में 31 महिलाओं को आपदा संबंधी प्रशिक्षण क्षेत्रीय पर्वतारोहण प्रक्षिशण केंद्र तथा जसूर में एन.डी.आर.एफ. में भी प्रशिक्षण दिया गया है ताकि आपदा के समय बेहतर तरीके से राहत और बचाव के कार्य किए जा सकें। इससे पहले ए.डी.एम. रोहित राठौर ने कहा कि कांगड़ा जिला में आपदा से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं।

Content Writer

Kuldeep