धर्मशाला से ही तीसरी आंख रखेगी नकलचियों पर नजर

Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:59 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तीसरी आंख नजर रखेगी। वार्षिक परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल न हो, इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी बोर्ड के मुख्य कार्यालय धर्मशाला से करेगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह कदम नकल के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उठाया है। इस कदम से प्रदेश भर में बनाए गए सभी केंद्रों की निगरानी बोर्ड की नजरों के सामने रहेगी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए प्रदेश भर में 1900 से ऊपर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष बोर्ड ने ट्रायल के आधार पर प्रदेश के केवल 100 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किए थे जिसमें बेहतर परिणाम आने पर इस बार सभी केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित करने का निर्णय लिया है। 

फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी देख सकेगी सी.सी.टी.वी.

वार्षिक परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को स्वतंत्रता दी गई है कि वे किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान दबिश देकर वहां सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को देख सकती हैं। 4 सदस्यीय टीम में एक व्यक्ति सी.सी.टी.वी. कैमरा का फुटेज देखेगा। फुटेज दिखाने के लिए संबंधित स्कूल जहां पर परीक्षा केंद्र बनाया गया होगा, वहां का आई.टी. टीचर फुटेज दिखाने में सहयोग करेगा। यदि इस दौरान कैमरे बंद पाए जाते हैं तो संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रभारी से पूछा जाएगा कि कैमरे क्यों बंद हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड टीम को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों को डराए व धमकाए नहीं बल्कि नकल रोकें। संवेदनशील केंद्रों का चयन गत कुछ सालों के नकल के मामलों के आधार पर किया जाएगा। जिन केंद्रों में पिछले कुछ समय से नकल के अधिक मामले आ रहे हैं उन केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा जाएगा।

Ekta