राज्य में 4335 विद्यार्थियों ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दी भूगोल की परीक्षा

Monday, Jun 08, 2020 - 07:25 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय के जमा दो कक्षा के 4335 विद्यार्थियों ने राज्य भर के 303 परीक्षा केंद्रों में सोमवार को भूगोल की परीक्षा दी। इस परीक्षा को देने केंद्रों में पहुंचे विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत उन्हें परीक्षा में बैठाया गया। इतना ही परीक्षा केंद्रों के अंदर भी सोशल डिस्टैंसिंग नियमों का पूरा पालन किया गया। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को जमा दो कक्षा की भूगोल की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 3748 रैगुलर जबकि राज्य मुक्त विद्यालय के 587 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में दी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में नियमित परीक्षा के लिए राज्य में रैगुलर परीक्षार्थियों के लिए 210 तथा एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान परीक्षा केंद्रों में स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने फेस मास्क पहनने के साथ ही परीक्षा में बैठने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित की गई इस परीक्षा में कोई भी नकल का मामला सामने नहीं आया है।

Kuldeep