किन्नौर में NH-5 पर दरकी पहाड़ी, कंपकपाती ठंड में सैलानियों सहित फंसे ITBP के जवान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:25 AM (IST)

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के स्पिलो के पास एनएच-5 पर अचानक से पहाड़ी दरक गई और मलबा गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। बता दें कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर यह भूस्खलन हुआ। जिसकी वजह से न केवल सैलानी बल्कि कंपकपाती ठंड में बॉर्डर की ओर जा रहे आईटीबीपी के जवान भी फंसे हैं। मौके पर बीआरओ की तरफ से कोई मशीनें नहीं आई। पहाड़ी से मलबे के साथ छोटे-छोटे पत्थर भी गिर रहे हैं। दूसरी ओर इस जगह पर बार-बार भूस्खलन होने से सेब के सीजन को भी काफी प्रभाव पड़ रहा है जिससे बागवानों को नुकसान हो रहा है। चारों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News