आज धर्मशाला पहुंचेगी सरकार, विपक्ष भी देगा मुद्दों को धार

Saturday, Dec 07, 2019 - 10:08 PM (IST)

धर्मशाला, (जिनेश): शीतकालीन सत्र के लिए जयराम सरकार रविवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी दौरे के बाद हैलीकॉप्टर से शाम करीब साढ़े 4 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे और वहां से सॢकट हाऊस रवाना होंगे, जहां भाजपा कार्यकत्र्ता उनका स्वागत करेंगे। वहीं सरकार के सभी मंत्री और विधायक भी दोपहर बाद धर्मशाला पहुंच जाएंगे। सत्र के दौरान विपक्ष के हर वार का करारा जवाब देने के लिए भाजपा विधायक दल कचहरी अड्डा स्थित मिनी सचिवालय में बैठक कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक शाम करीब 7 बजे सुनिश्चित की गई है। सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित सत्तारूढ़ भाजपा सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे तेवरों का उसी अंदाज में जवाब देने की रणनीति बनाएगी। इन्वैस्टर मीट को लेकर विपक्ष के हर सवाल का सदन में तथ्यों के साथ जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूली वर्दी, धारा 118 के सरलीकरण और कानून व्यवस्था आदि मसलों पर भी विपक्ष को हावी न होने देने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने पर विधायक दल की बैठक में मंथन होगा। वहीं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। प्रदेश सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी मुद्दों पर विपक्ष की भागीदारी के साथ चर्चा हो।

Kuldeep