अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर उठ सकता है तिब्बत का मुद्दा

Monday, Feb 17, 2020 - 11:37 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ रहे हैं। 2 बड़ी शक्तियों की मुलाकात से निर्वासित तिब्बतियों को कई उम्मीदें हैं। निर्वासित तिब्बती प्रशासन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में दोनों देशों में रहे रहे तिब्बती मूल के लोगों के उत्थान को लेकर भी चर्चा होगी। निर्वासित तिब्बती उप-सभापति आचार्य यशी फुंचुक ने धर्मशाला में अनौपचारिक बातचीत ने कहा कि भारत सरकार ने जो तिब्बती लोगों को नौकरी हासिल करने का अवसर दिया है, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि चीन में जो कोरोना वायरस फैला है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अब बीमारी बहुत विकराल हो चुकी है। चीन को चाहिए कि इसको लेकर प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने तिब्बत के प्रति चीन के रवैये पर कहा कि चीन हमेशा से चाहता है कि तिब्बत की आजादी के आंदोलन को रोका जाए। ङ्क्षचतनीय बात तो यह है कि चीन द्वारा लगभग हर माह डिपार्टमैंट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड इंटरनैशनल रिलेशन की अधिकारिक वैबसाइट को हैक करने की कोशिश की जाती है और निर्वासित तिब्बती संसद के प्रमुख लोगों की निजी सोशल मीडिया साइटों को भी हैक करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि खुद उनकी भी फेसबुक आई.डी. 4 बार हैक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आई.डी. हैक करके अगल संदेश अपडेट करने की कोशिश जाती है। इसलिए हमें लगभग हर माह अपने अकाऊंटों के पासवर्ड बदलने पड़ते हैं।

Kuldeep