Kangra: त्रियुंड में ट्रैकिंग पर गया विदेशी पर्यटक लापता, रैस्क्यू टीम रवाना

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 09:10 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): जिला प्रशासन की ओर से ऊंचाई वाले ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर ट्रैकिंग करने वाले पर्यटक बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को एक और मामला सामने आया है। पुलिस थाना धर्मशाला में त्रियुंड ट्रैक से वापस आते समय एक विदेशी पर्यटक के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस की टीम व एसडीआरएफ का एक दल मौके पर रवाना होकर लापता विदेशी पर्यटक को तलाशने में जुट गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रियुंड गए 2 विदेशी पर्यटक थातरी के रास्ते वापस आ रहे थे, लेकिन इनमें से एक पर्यटक रास्ता भूलकर लापता हो गया।

वहीं दूसरा पर्यटक सही-सलामत वापस पहुंच गया। अपने साथी के लापता होने की जानकारी रविवार शाम को विदेशी पर्यटक ने पुलिस थाना धर्मशाला को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना होकर लापता हुए विदेशी पर्यटक को रैस्क्यू करने के लिए रवाना हो गई है। हालांकि पुलिस की मानें तो लापता विदेशी पर्यटक के नाम और उम्र संबंधी जानकारी पुलिस को अभी पता नहीं लग पाई है।

पर्यटकों को खतरे में डालकर ट्रैकिंग पर ले जाने वाले गाइडों पर पुलिस ने दर्ज किया है मामला
मौसम खराब होने के बाद भी टूरिस्ट गाइड पर्यटकों की जान को खतरे में डालकर कैंपिंग के लिए त्रियुंड और करथानी साइट पर ट्रैकिंग के लिए ले गए थे। इसमें 28 दिसम्बर को मौसम खराब होने के चलते त्रियुंड पर हिमपात भी हुआ था। इस दौरान पंजाब के 2 युवक रास्ता भटक गए थे। इस दौरान पुलिस ने 4 गाइडों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद 30 दिसम्बर को भी 9 टूरिस्ट गाइड पर्यटकों के एक बड़े दल को विभिन्न रास्तों से ट्रैकिंग पर ले गए थे। गाइडों ने पुलिस से ट्रैकिंग को लेकर अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने इन गाइडों पर पुलिस थाना मैक्लोडगंज में मामला दर्ज किया था।

पुलिस जिला कांगड़ा एएसपी हितेश लखनपाल का कहना है कि त्रियुंड ट्रैक से वापस आते समय एक विदेशी पर्यटक के रास्ता भटक कर लापता होने का मामला पुलिस के समक्ष आया है। इस मामले में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना होकर लापता विदेशी पर्यटक को रैस्क्यू करने में जुट गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News