Kangra: ट्रैकिंग पर गए विदेशी पर्यटक की मौत, यूके एंबैसी को सौंपा शव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 08:07 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): त्रियुंड ट्रैकिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए यूनाइटेड किंगडम के पर्यटक थॉमस हैरी (27) के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से यूके की एंबैसी को मृतक का शव सौंप दिया गया है। एबैंसी की ओर से अब दिल्ली की इंश्योरैंस कंपनी के माध्यम से शव को यूनाईटेड किंगडम भेजा जाएगा। गौरतलब है कि यूनाईटेड किंगडम के दो विदेशी पर्यटक साथ में धर्मकोट से त्रियुंड व स्नोलाइन में रविवार को सुबह ट्रैकिंग के लिए गए थे। इसमें एक विदेशी पर्यटक वापिस आते समय थातरी के रास्ते में ऊपरी पहाड़ियों में ही खाई में गिर गया था। घायल पर्यटक के खाई में गिरने पर विदेशी साथी 27 वर्षीय राबर्ट जॉन इमर्टन ने वापिस लौटकर थातरी गांव में स्थानीय लोगों को सूचित कर मदद मांगी थी, जिस पर पुलिस को सूचित करने पर रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया।

रविवार देर शाम से ही धर्मशाला पुलिस व एसडीआरएफ टीम तलाश अभियान में जुट गई थी। देर रात को टीम खाई में गिरे विदेशी पर्यटक को खोज लिया था। लेकिन गंभीर चोटें होने के चलते विदेशी पर्यटक की रास्ते में ही मौत हो गई थी। इसके बाद शव को रैस्क्यू कर जोनल अस्पताल धर्मशाला के शव गृह में लाया गया था। जहां मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस विभाग द्वारा यूके की एबैंसी को सौंप दिया गया है। वहीं, घायल साथी रॉबर्ट जॉन एमर्टन का जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार चल रहा है, जिनकी हालत अब स्थिर है।उधर, पुलिस विभाग जिला कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को यूके की एबैंसी के माध्यम से सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच पड़ताल करने पर दुर्घटना होने से मृत्यु होने पर मामला दर्ज नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News