Kangra: मिनी सचिवालय धर्मशाला में हुई कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों को मिली मंजूरी
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 04:35 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): मिनी सचिवालय धर्मशाला में शुक्रवार काे प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलाें काे मंजूरी दी गई। कुल्लू जिला के तांदी गांव में हुए आजगनी के हादसे में जले मकानाें मालिकाें काे 7 लाख रुपए आंशिक रूप से जले मकानाें काे 1 लाख, आगजनी की भेंट चढ़ी गाैशालाओं काे 50 हजार रुपए देने का फैसला कैबिनेट में लिया गया, वहीं परिवहन निगम के बेढ़े में 24 नई बाेल्वाें बसें लेने का भी निर्यण लिया गया है।
वहीं नगर पंचायत ज्वाली का दर्ज बढ़ाकर नगर परिषद किया गया है, साथ ही नगर परिषद नादाैन के क्षेत्र काे भी बढ़ाने का फैसला लिया गया गया। वहीं भांग की खेती काे लेकर भी चर्चा कैबिनेट में चर्चा की गई। इसमें कैबिनेट में सैधांतिक मंजूरी प्रदान की गई है। आईजीएमसी शिमला, चमियाना व टांडा मेडिकल काॅलेज में राेबाेटिक सर्जरी के यंत्र काे खरीदने की भी कैबिनेट में अनुमति प्रदान की गई है।