सेना के ट्रक ने स्कूटी चालक को कुचला, मौत

Monday, Aug 12, 2019 - 08:35 PM (IST)

धर्मशाला, (नरेश): योल आर्मी एरिया के सुविधा प्लाजा के सामने रविवार देर शाम को सेना के ट्रक ने दूसरी दिशा से आ रही स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी सवार की आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर योल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक ने कहीं नशे में हादसे को अंजाम नहीं दिया हो इसकी जांच के लिए चालक का मैडीकल करवाने के बाद अगली कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय फोरैंसिक साइंस लैब धर्मशाला में भेजा है। सोमवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि योल के निकटवर्ती गांव टीका चतेहड़ के एक्स सर्विस मैन प्रकाश चंद रोजाना आर्मी एरिया में शाम को दूध देने आते थे।

ट्रक स्कूटी सवार को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गया

रविवार शाम साढ़े 7 बजे वह दूध देने जा रहे था तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सेना के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी सवार को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गया। इससे स्कूटी चालक की छाती व पेट पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद सेना के कर्मचारी तुरंत घायल को आर्मी अस्पताल योल ले गए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि लापरवाही से वाहन चलाने पर सेना के ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Kuldeep