जनता इन अधिकारियों को करेगी जल्द सम्मानित, किए कुछ ऐसे काम

Saturday, Dec 07, 2019 - 04:12 PM (IST)

धर्मशाला,(निप्पी): धर्मशाला की जनता शीघ्र ही डीसी, एसपी कांगड़ा  और एसडीएम धर्मशाला को सम्मानित करेगी, क्योंकि इन कुशल अधिकारियों ने धर्मशाला हित में कई अहम निर्णय लिए हैं। यह बात समाजसेवी अतुल भारद्वाज ने प्रैसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि डीसी कांगड़ा ने जहां मैक्लोडगंज में पार्किंग समस्या से लोगों को निजात दिलाने में पहल की थी, वहीं एसपी कांगड़ा ने वन-वे व्यवस्था से लोगों को राहत प्रदान की है। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि इन अधिकारियों को धर्मशाला से तबदील न किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में वन-वे व्यवस्था से पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत हो रही थी, ऐसे में हमारा प्रशासन से आग्रह रहेगा कि वन-वे व्यवस्था को संशोधन करके लागू किया जाए तथा शहर के लिए ट्रैफिक प्लान को भी प्रभावी किया जाए। अतुल भारद्वाज ने कहा कि डीसी कार्यालय परिसर के साथ बने कैफे को सरकार जल्द शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि कैफे का कार्य पूरा हुए दो साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है।

सरकार की छवि उसके अधिकारी बनाते हैं

 समाजसेवी अतुल भारद्वाज ने कहा कि डीसी, एसपी और एसडीएम धर्मशाला ऐसे अधिकारी हैं तो जनता के बीच पहुंचे हैं। किसी भी सरकार की छवि उसके अधिकारी बनाते हैं, हमें लगता है कि यह अधिकारी समाज को समर्पित हैं।

 

Kuldeep