बहुतकनीकी सैमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने की तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 07:39 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जुलाई-अगस्त में संचालित होने वाली बहुतकनीकी सैमेस्टर परीक्षा के फार्म शुल्क सहित प्राप्त करने की तिथियों को बढ़ा दिया गया है। छठे सैमेस्टर व दूसरे वर्ष फार्मेसी (रैगुलर एंड ऑल री-अपीयर) के परीक्षा फार्म छात्र 20 मई तक बिना विलंब शुल्क जमा करवा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आर.के. शर्मा के मुताबिक 30 मई तक विलंब शुल्क 300 रुपए सहित तथा 10 जून तक विलंब शुल्क 500 रुपए सहित फार्म संस्थानों में जमा करवा सकते हैं।

 दूसरे सैमेस्टर, चौथे सैमेस्टर तथा प्रथम वर्ष फार्मेसी (रैगुलर एंड ऑल री-अपीयर) के परीक्षा फार्म विद्यार्थी 10 जून तक बिना विलंब शुल्क के जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 20 जून तक विलंब शुल्क राशि रुपए 300 रुपए तथा 30 जून तक विलंब शुल्क 500 रुपए सहित संस्थानों में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थान 10 मई तक बंद कर दिए गए हैं। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा फार्म बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं, जिन्हें छात्र वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा फार्म संस्थानों में भी उपलब्ध
आर.के. शर्मा  ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा फार्म संस्थानों में भी उपलब्ध रहेंगे। छात्र वहां से भी सुविधा अनुसार परीक्षा फार्म भर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा शुल्क बोर्ड के अकाऊंट में जमा करवाना होगा। परीक्षा फार्म व शुल्क राशि के चालान/एन.ई.एफ.टी./आर.टी.जी.एस. निर्धारित तिथि के 7 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि जिन छात्रों का परिणाम उक्त निर्धारित तिथियों के उपरांत बोर्ड द्वारा घोषित किया जाता है तो ऐसे छात्र अपना परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के परिणाम घोषित होने के 25 दिन के भीतर तथा परीक्षा आरंभ होने के 10 दिन पहले परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जो निजी बहुतकनीकी संस्थान बंद हो चुके हैं, उन संस्थानों के छात्र पूर्व की भांति अपना परीक्षा फार्म बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News