पालमपुर पुलिस की वकील पर अभद्र टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : चक्षु

Friday, Feb 09, 2024 - 09:33 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): ज़िला कांगड़ा बार एसोसिएशन धर्मशाला के प्रवक्ता एडवोकेट विश्व चक्षु ने पालमपुर पुलिस की वकील पर अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस मामले में प्रदेश सरकार से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वकीलों का अपमान कानून व संविधान पर उंगली उठाना है। एडवोकेट चक्षु ने कहा कि पुलिस थाने में कानून के जानकार वकील ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की क्या हालत होगी, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, न कि उन पर तानाशाही व गुंडाराज चलाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस की वर्दी का सम्मान करते हैं, इसी तरह पुलिस को भी काले कोट का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस अधिकारी ने वकील से शर्मनाक हरकत की है, ऐसी घटना से पुलिस पर आम लोग कैसे विश्वास करेंगे। विश्व चक्षु ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक आरोपी पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करने की मांग की है। बार एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा कि अगर पीड़ित वकील को जल्द इंसाफ नहीं मिला तो अधिवक्ता संघ पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा।

यह है मामला
पालमपुर थाना में बीते दिन किसी काम से आये एक वकील ने थाना के एक अधिकारी पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने व थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। वकील का आरोप था कि अधिकारी ने उसे सरेआम जलील किया व कथित तौर पर जातिसूचक शब्द कहे। बात सिर्फ यह हुई कि वह एक विचाराधीन कैदी की फोन पर उसके वकील से बात करवा रहा था, वो भी थाने के कर्मियों से इजाज़त लेकर।

Content Writer

Kuldeep