तकनीकी खामी के चलते कॉलेज में शुरू नहीं हुई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 07:04 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जहां एक ओर प्रदेश के अन्य कॉलेजों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सामान्य तौर पर चल रही है, वहीं धर्मशाला कॉलेज अभी तक तकनीकी खामी से जूझ रहा है। तकनीकी खामी के चलते विद्यार्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे बीते दिन से पंजीकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। कॉलेज प्रशासन की मानें तो समस्या संबंधित बैंक प्रबंधन की ओर से है। उनके स्तर पर खामी चली हुई है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. तथा बी.वॉक के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्याॢथयों के दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरूहोनी थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते यह अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, जिस कारण एक भी विद्यार्थी का पंजीकरण नहीं हो पाया है।

कॉलेज प्रशासन की तैयारी को दर्शाता है : ढाल सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला के अध्यक्ष ढाल सिंह ने कहा कि एडमिशन को लेकर यह कॉलेज प्रशासन की तैयारी को दर्शाता है। बीते दिन से मात्र आश्वासन दिए जा रहे हैं कि समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा, लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।प्राचार्य धर्मशाला कॉलेज डा. राजेश शर्मा ने कहा कि संबंधित बैंक की ओर से तकनीकी खामी आ रही है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News