के.सी.सी. बैंक में बर्खास्त अधिकारियों की नहीं होगी बहाली

Monday, Mar 08, 2021 - 11:05 PM (IST)

धर्मशाला: के.सी.सी.बी. के निदेशक मंडल की बैठक में सोमवार को एजैंडे से पहले ही के.सी.सी. बैंक के आधा दर्जन से अधिक बर्खास्त अधिकारियों की बहाली का एजैंडा चर्चा में शामिल कर लिया गया। हालांकि बहाली होगी या नहीं यह फैसला अगली निदेशक मंडल की बैठक में तय होगा, लेकिन चर्चा के दौरान उपस्थित सभी निदेशकों ने साफ कर दिया है कि बैंक की कार्यप्रणाली ठीक करने के लिए बर्खास्त अधिकारियों की बहाली नहीं होगी। चर्चा में यह तय हुआ है कि बर्खास्त अधिकारियों को इसी महीने होने वाली आगामी बी.ओ.डी. की बैठक में अपना पक्ष रख पाएंगे। सोमवार को के.सी.सी. बैंक अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक के एन.पी.ए. को कम किए जाने को लेकर चर्चा हुई।

चर्चा में निदेशकों ने कहा कि अभी भी एन.पी.ए. में मामले बहुत ज्यादा होने के चलते यह ङ्क्षचतनीय विषय बन गया है। सोमवार को हुई बैठक में 90 से ज्यादा एजैंडे शामिल किए थे। कुल एजैंडे 129 हैं। गौरतलब है कि पहली बी.ओ.डी. में 14 एजैंडों पर चर्चा हो सकी थी जबकि दूसरी में 90 के करीब एजैंडों पर चर्चा हुई। अब शेष एजैंडों पर चर्चा के लिए 19 मार्च को फिर से बी.ओ.डी. की बैठक बुलाई गई है। के.सी.सी. बैंकके अध्यक्ष  डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि आज की बैठक में एजैंडे बहुत थे। कुछ एजैंडे अभी शेष रह गए हैं। इसके अलावा आज 7 कमेटियों का गठन बी.ओ.डी. ने किया है। भर्ती मामले को लेकर अभी तक एजैंडा नहीं आया है। एजैंडा आने पर चर्चा होगी।  

Content Writer

Kuldeep