50 कम्पनियों के कारण बढ़ा केसीसी बैंक का एनपीए

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 04:47 PM (IST)

धर्मशाला, (नितिन): विभिन्न 50 कम्पनियों के कारण के.सी.सी. बैंक का एनपीए बढ़ा है। कुल एनपीए का 72 से 80 प्रतिशत उक्त 50 कम्पनियों के कारण ही है। हालांकि उक्त कम्पनियों के अधिकारियों से बातचीत जारी है ताकि एनपीए की मात्रा को कम किया जा सके। हालांकि लोन कमेटी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वीरवार को धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने बताया कि हालांकि बैंक का जब हमने कार्यभार संभाला था, उस वक्त बैंक का एनपीए 933.21 करोड़ था जिसमें पिछले 3 महीने में कमी आई है और एनपीए 834.23 करोड़ तक पहुंचा है। वहीं आगामी महीनों में इसमें और कमी लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई बड़े बैंकों में हजार करोड़ रुपए का एनपीए है लेकिन हम इससे पल्ला नहीं झाड़ सकते। उन्होंने बताया कि केसीसी बैंक ने लगभग 100 करोड़ रुपए का एनपीए कम किया गया है।

PunjabKesari

स्केल एक से लेकर स्केल 6 तक शाखाएं हैं

उन्होंने बताया कि बैंक एनपीए को शीघ्र कम कर लेगा। उन्होंने कहा कि बैंक प्रणाली सुधार व व्यवसाय वृद्धि की दृष्टि से नई प्रतियोगिता शुरू की गई है। स्केल एक से लेकर स्केल 6 तक शाखाएं हैं उसमें बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पैरामीटर सैट किए गए हैं। बैंक अधिकारी व कर्मचारी उन पैरामीटर को पूरा करते हैं तो बैंक शाखाओं के लिए अलग-अलग राशि के पुरस्कार रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत बैंक द्वारा कुल 11 लाख 98 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। 28 फरवरी, 2020 के बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विनय, सतवीर मन्हास व अशोक पुरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News