गुडिय़ा को न्याय नहीं दिला सकी सरकार : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:22 PM (IST)

धर्मशाला, (सौरभ): वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी गुडिय़ा मामले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अग्रिहोत्री ने शनिवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार गुडिय़ा को न्याय दिलाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि गुडिय़ा के परिजन आज भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी पुकार भी सरकार नहीं सुन रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फोरैंसिक लैब ने अपनी रिपोर्ट में इस कांड में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही है, लेकिन सरकार इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में गुडिय़ा के नाम पर हैल्पलाइन तो चला दी, लेकिन इसका बहुत अधिक लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है। प्रदेश में महिला उत्पीडऩ के मामले बढ़ रहे हैं। छोटी-छोटी बच्चियों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अग्रिहोत्री ने कहा कि दुष्कर्म मामलों के खिलाफ इन दिनों पैदा हुई जन भावनाओं को देखते हुए सरकार गुडिय़ा को जल्द न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News