जयराम व अग्रिहोत्री ने साथ किया लंच, हुआ हंसी-मजाक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:34 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला), (जिनेश): सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत सत्ता पक्ष व विपक्ष में तीखी नोक-झोंक से हुई, लेकिन दोपहर होते-होते एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जब सत्ता और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने एक साथ बैठकर खाना खाया। 2 दिन से चल रही इस तकरार को दूर करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मध्यस्थता की पहल की। भोजनावकाश के वक्त डाइनिंग हाल के बाहर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा व अन्य कांग्रेस विधायक खड़े थे। इतने में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर एकाएक डाइनिंग हाल के बाहर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री को कहा कि अब आइए भी, खाना खा लेते हैं। इसके बाद डा. राजीव बिंदल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री सहित अन्य सदस्यों ने साथ बैठकर भोजन किया। इस बीच आपस में खूब हंसी-मजाक भी हुआ। हालांकि भोजनावकाश के बाद विपक्ष ने सदन में चल रही नियम 130 की चर्चा में भाग नहीं लिया। खाने के टेबल पर सत्ता पक्ष व विपक्ष में हंसी-मजाक के इस मिजाज का पता बुधवार को सदन में चलेगा किविपक्षी कांग्रेस इस पहल पर क्या रुख अपनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News