Kangra: हम जनता के चुने प्रतिनिधि, गाली-गलौच सुनने नहीं आए : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 11:37 PM (IST)

धर्मशाला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। यह पहली बार हो रहा है जब सत्ता पक्ष के नेता इतने असंयमित हो गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि कभी देश के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणियां की जाती हैं, तो कभी विपक्ष को निशाना बनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हम भी जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं, गाली-गलौच सुनने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं में न तो संयम है और न ही सदन की मर्यादा का ख्याल है। ऐसे रवैये के कारण विपक्ष को मजबूरन सदन से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने सरकार के 1 मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा व चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आने वाले समय में विपक्ष को यह विचार करना होगा कि क्या ऐसे मंत्रियों को सुनना भी चाहिए या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News