डीसी के पास पहुंचे आइसोलेशन वार्ड में तैनात कर्मचारी, प्रबंधन पर लगाए प्रताडऩा के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:54 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जोनल अस्पताल धर्मशाला के आइसोलेशन वार्ड में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ डी.सी. कांगड़ा से शिकायत की है। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों विनोद कुमार, कमलदीप, अनिल कुमार, सुरेंद्र पाल, अजय शर्मा, विजय कुमार, मुनीष व अनूप ने डीसी कांगड़ा के समक्ष अस्पताल प्रबंधन की शिकायत करते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड में रखे लोगों को भोजन देने सहित अन्य कामों के लिए भेजा जाता है, लेकिन पीपीई किट नहीं दी जा रही है। उसके स्थान पर ऑपे्रशन थिएटर वाला गाउन थमा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को उनके एक साथी की नाइट ड्यूटी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रात को ड्यूटी पर तैनात वार्ड सिस्टर ने उन्हें बिना किट के वार्ड में जाने को कहा। जब कर्मचारी ने बिना किट जाने से इन्कार किया तो वार्ड सिस्टर ने फोन करके उसकी अनुस्थिति दर्ज करवा दी। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन से बात करके उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। एमएस डा. दिनेश महाजन ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात सभी कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जा रही है। कर्मचारी को किट देने के बाद भी वह आइसोलेशन वार्ड में नहीं गया। कर्मचारी पर अब नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में निदेशालय को भी अवगत करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News