इन्वैस्टर्स मीट प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 10:26 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (जिनेश): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस हिमाचल में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के हक में है, लेकिन जिस तौर-तरीके से सरकार ने ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट का आयोजन किया, कांग्रेस को उस पर एतराज है। इसके चलते आज विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव दिया था। वाकआऊट के बाद पत्रकारों से बातचीत में अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष चाहता था कि ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट पर सदन में चर्चा हो, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि इन्वैस्टर्स मीट हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल के प्राकृतिक संसाधनों को बेचना चाहती है।

इन्वैस्टर्स मीट में सरकार ने अरबों रुपए बहा दिए

इन्वैस्टर्स मीट में कोई भी टैंडर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चंद चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए यह इन्वैस्टर्स मीट रखी और इसके आयोजन में सरकार ने अरबों रुपए बहा दिए। मुकेश ने कहा कि सरकार दूसरे साल का जश्न मनाने जा रही है, लेकिन 2 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट में कौन इन्वैस्टर उद्योग लगाना चाहता है, मीट पर कितना खर्च हुआ और कितने सही लोग आए, इसको लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इन्वैस्टर्स मीट में हिमाचल को औद्योगिक पैकेज देकर जाते तो बड़ी संख्या में निवेशक हिमाचल में आते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News